Happy Friendship Day.

क्या दोस्ती सिर्फ मतलब के लिए होती है, क्या सिर्फ एक दूसरे को ठेस पहुँचाने के लिए होती है, या किसी से अपना काम निकल वाने के बाद खत्म हो जाती है।
नहीं, ऐसा नही है।
दोस्ती एक वो रिश्ता है जो 2 लोगो को साथ ज़िंदगी के वो पल बिताने की इजाज़त देती है जो आज के समय में इंसान को अपने आप नहीं मिल पाते।
लेकिन आज के समय में दोस्ती के नाम पर एक कलंक सा लगता जा रहा है। आज के समय में, दोस्ती एक मतलब की रिश्तेदारी बनती जा रही है।
आज के समय में लोग सिर्फ मतलब के दोस्त बनते हैं या बनाते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या होगा उस दिन जब आपकी एक बहुत गहरी दोस्ती टूट जाए। आज के समय में ये छोटी बात नहीं है, आज के समय में लोग हर दिन नए दोस्त बनाते हैं और हर दिन एक पुरानी यारी का अंत कर देते हैं।
लेकिन वहीं दूसरे हाथ पर सोचिए, आज कल के समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दोस्ती को एक वही रिश्ता मानते हैं जो कि वो है, वे लोग उस दोस्ती की परिभाषा जानते है, जो उन्हें सच्ची में एक अच्छा दोस्त ही नहीं साथ साथ उन्हें एक अच्छा इंसान भी बनाती है।
दोस्तो मेरा मतलब यहाँ किसी को दोष देना या किसी को गलत कहने का नहीं है।
मैं तो बस लोगो से एक छोटी सी अपील कर रहा हूँ कि दोस्तो ये जो दोस्ती का रिश्ता है ना वो एक बहुत ही अलग है बाकी सब से। जिंदगी में आपको कुछ मिले या ना मिले, आप किस मुकाम पर पहुँचे, एक सच्चा दोस्त आपका कभी साथ नहीं छोड़ता। लेकिन वो दोस्ती भी तभी खास बनती है जब आप भी एक अच्छे दोस्त बने। सिर्फ एक इंसान का अच्छा होने से सब काम ठीक नहीं होते।
तो आप सब से यहीं अपील है कि एक अच्छा दोस्त बनें, एक अच्छा इंसान बनें। ज़िन्दगी के मोड़ पर दुनियाँ साथ छोड़ देगी, लेकिन आपका सच्चा दोस्त नहीं।
लोग कहते है कि एक साल में 10 दोस्त बनाना आसान है, लेकिन एक दोस्त 10 साल तक के लिए बहुत मुश्किल काम है।
और अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैं खुश हूँ कि मेरे पास कुछ ऐसे दोस्त हैं। चाहें वो हमेशा मेरे साथ ना रहते हों, चाहें हम कभी कभी मिलते हों लेकिन एक सच्चे दोस्त की पहचान तब होती है जब वो बुरे वक्त में आपके काम आए। औऱ हर किसी ना किसी की लाइफ में ऐसा कोई ना कोई जरूर होता है, बस जरूरत है उसको पहचानने की।

Atlast, I dedicate this to all my Friends over there, whom I truely believe as my Good Friends weather they think me good or not.
Friends I have given my Best to make our Friendship strong. I have done everything that I can.. That's all.
Thank you everyone for being there.
Again I'll say that This msg is not written to make anyone feel Bad. If I had made any mistake then I m sorry.
Thank You.🙂🙏

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

YOU CAN WIN!

Life Style

Be the Leader of Yourself and make your story at your own.