Happy Friendship Day.
क्या दोस्ती सिर्फ मतलब के लिए होती है, क्या सिर्फ एक दूसरे को ठेस पहुँचाने के लिए होती है, या किसी से अपना काम निकल वाने के बाद खत्म हो जाती है। नहीं, ऐसा नही है। दोस्ती एक वो रिश्ता है जो 2 लोगो को साथ ज़िंदगी के वो पल बिताने की इजाज़त देती है जो आज के समय में इंसान को अपने आप नहीं मिल पाते। लेकिन आज के समय में दोस्ती के नाम पर एक कलंक सा लगता जा रहा है। आज के समय में, दोस्ती एक मतलब की रिश्तेदारी बनती जा रही है। आज के समय में लोग सिर्फ मतलब के दोस्त बनते हैं या बनाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या होगा उस दिन जब आपकी एक बहुत गहरी दोस्ती टूट जाए। आज के समय में ये छोटी बात नहीं है, आज के समय में लोग हर दिन नए दोस्त बनाते हैं और हर दिन एक पुरानी यारी का अंत कर देते हैं। लेकिन वहीं दूसरे हाथ पर सोचिए, आज कल के समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दोस्ती को एक वही रिश्ता मानते हैं जो कि वो है, वे लोग उस दोस्ती की परिभाषा जानते है, जो उन्हें सच्ची में एक अच्छा दोस्त ही नहीं साथ साथ उन्हें एक अच्छा इंसान भी बनाती है। दोस्तो मेरा मतलब यहाँ किसी को दोष देना या किसी को गलत कहने का नहीं है। मै...